पेरिस। एक किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद लगातार तीसरे दिन फ्रांस जल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पेरिस में सड़कों को अवरूद्ध कर दिया, मॉल और पुस्तकालय में आगजनी करने के साथ पुलिसकर्मियों पर बम फेंके. आलम यह है कि हालात पर काबू पाने के लिए 40 हजार जवानों की तैनाती की गई है, इसके साथ 1311 दंगाई को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को यातायात जांच के दौरान 17 साल के नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के बाद पूरा देश उबल पड़ा और आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर दंगे-फसाद करने लगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपनगर क्लिची-सूस-बोइस के सिटी हॉल में आग लगा दी और ऑबर्विलियर्स में एक बस डिपो को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पेरिस के कई इलाकों में लोगों के समूहों ने सुरक्षा बलों पर पटाखे फेंके.
लूटी ली गईं दुकानें
क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि शहर के 12वें प्रांत के पुलिस थाने पर हमला किया गया, जबकि रिवोली स्ट्रीट, लौवर संग्रहालय के निकट और मध्य पेरिस के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल ‘फोरम डेस हॉलेस’ में कुछ दुकानें लूट ली गईं. उन्होंने बताया कि कि भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर मार्सिले में, पुलिस ने शहर के मध्य में हिंसक समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश की. पेरिस पुलिस मुख्यालय के अनुसार विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 40,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.