नई दिल्ली। भारत कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहा है. यहां हालात भयावह हो गई है. स्थिति संभालने कोरोना वारियर्स लगे हुए हैं. भारत की इस लड़ाई में फ्रांस ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. फ्रांस ने मेडिकल उपकरण, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन जेनरेटर भेजने की घोषणा की है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फेसबुक पर हिंदी में एक भावुक पोस्ट की है.

इमैनुएल मैक्रों ने लिखा है कि ”हम जिस महामारी से गुज़र रहे हैं, कोई इससे अछूता नहीं है. हम जानते हैं कि भारत एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. फ्रांस और भारत हमेशा एकजुट रहे हैं. हम अपनी सहायता प्रदान करने के लिए तत्परता से जुट रहे हैं. फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन तथा 8 ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा. प्रत्येक जेनरेटर परिवेशी वायु से ऑक्सीजन का उत्पादन करके एक अस्पताल को 10 साल तक आत्मनिर्भर बना सकता है.”

इमैनुएल मैक्रों ने लिखा कि ‘हमारे मंत्रालयों के विभाग कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी फ्रांसीसी कंपनियां लामबंद हो रही हैं और वे पहले से अधिक संख्या में मौजूद हैं! एकजुटता हमारे राष्ट्र के केंद्र में है. यह हमारे देशों के बीच मित्रता के केंद्र में है. हम एक साथ मिलकर जीतेंगे.”

बता दें कि कोरोना इस लड़ाई में कई देशों ने भारत की मदद के आगे आए है. अमेरिका और फ्रांस के अलावा जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, सउदी अरब सहित कई अन्य देशों ने भी भारत की मदद करने की घोषणा की है. कुछ देशों से मदद का सामान भारत के हवाईअड्डों पर उतरने भी लगा है. इससे पहले भारत ने कई देशों को वैक्सीन भेजे थे.

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

1. इतने सस्ते में MOTO G60 का है इतना शानदार कैमरा; सेल आज से

2. भारत बंद का ऐलान : नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर की आगजनी, दो यात्री बस समेत कई ट्रक फंसे..

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. HBD : क्यों टूटी रूपरेखा से अरिजीत सिंह की शादी, जानिए पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास बात…

  1. IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त, जानिए पूरा अपडेट…

  2. रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे

  3. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, यहां पढ़िए सुपर ओवर का पूरा रोमांच