10 साल तक 72 लोगों से पत्नी का रेप (Husband Gets Wife Raped By 72 People) करवाने वाले पति को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी पति अजनबियों को सौंप देता था। इसके बाद वो लोग महिला के नशे में होने पर ही रेप करते थे। दोषी सिद्ध होने पर फ्रांस (France) की न्याय प्रणाली ने हैवान पति को 20 साल की सजा सुनाई है। फैसला गिसेले और उनके तीन बच्चों की उपस्थिति में सुनाया गया।

‘तो अमित शाह का असली बयान क्या है…’ अंबेडकर विवाद बाबा साहेब के पोते ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल पूरा मामला फ्रांस का है। आरोपी पति डोमिनिक पेलिकॉट (72 वर्ष) को पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ देने और अजनबियों से रेप करवाने का दोषी ठहराया गया। ये घिनौना खेल पूरे 10 सालों तक चलता रहा है। इसमें 50 अन्य पुरुष भी शामिल थे, जिन्हें विभिन्न आरोपों में दोषी पाया गया है।

मानवता शर्मसारः पति की हुई मौत तो पत्नी को निर्वस्त्र कर दिया, बाल काटकर उसकी हत्या करने जा रहे थे कि तभी…?- Wife Was Stripped Nude in Gumla

कोर्ट के फैसले के बाद अदालत में डोमिनिक की बेटी कैरोलिन डेरियन ने गुस्से में अपने पिता को “कुत्ते की तरह मरने” की बात कहकर अपना आक्रोश प्रकट किया। डोमिनिक ने अपने अंतिम बयान में कहा कि मैं सीधे अपनी बेटी की आंखों में देखना चाहता हूं और उसे बताना चाहता हूं कि मैंने (उसके साथ) कुछ नहीं किया। भले ही वह मुझसे अब प्यार न करे, मैं हमेशा उससे प्यार करता रहूंगा. मुझे पता है मैंने क्या किया और क्या नहीं किया।

‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

फ्रांस की न्याय प्रणाली में  महत्वपूर्ण उदाहरण
डोमिनिक पेलिकॉट से जुड़ा मामला फ्रांस की न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जहां पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया। यह घटना न्याय, परिवार, और सामाजिक मूल्यों पर गहरा प्रभाव डालती है और अपराधियों के लिए एक चेतावनी साबित होती है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद फ्रांस के लोगों ने राहत की सांस ली है।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m