France Election Result 2024: फ्रांस में रविवार को हुए आम चुनावों (French Parliamentary Elections ) में PM मोदी (PM Modi) के दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की पार्टी की हार का अनुमान है। कुल 577 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन को 182 सीटें मिलती हुई दिख रही है। वहीं दूसरे नंबर पर इमैनुएल मैक्रों की रेनेसां पार्टी रही, रेनेसां केवल 163 सीटें ही जीतने का अनुमान एग्जिट पोल। दक्षिणपंथी नेशनल रैली गठबंधन को 143 सीटें मिलीं है। फ्रांस में बहुमत के लिए 289 सीटें जीतना जरूरी है। पोल में त्रिशंकु चुनाव की संभावना जताई गई है।

‘खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ…’ हरियाणा में निकला यह अनोखा जॉब- Woman Pregnant Job

इधर एग्जिट पोल में वामपंथी गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने की वजह से राजधानी पेरिस समेत पूरे देश में हिंसा भड़क गई है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और हिंसा शुरू कर दी है। वीडियो में प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर आग जलाते और उपद्रव करते हुए देखा गया है। हिंसा को देखते हुए देशभर में पुलिस को तैनात किया गया है।

‘पानी सिर के ऊपर जाने लगा…’, NCERT की किताबों में बदलाव पर बोले योगेंद्र यादव, बताई अंदर की बात

जगह-जगह पर प्रदर्शनकारियों की हिंसा के वीडियो सामने आए हैं। झड़पों के बीच कई जगह पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।

… जब फरिश्ता बनें चिराग पासवानः सड़क किनारे तड़प रहे युवक को देखकर काफिला रोका, गाड़ी से उतरे और फिर… Chirag Paswan

मुस्लिम विरोधियों को झटका
फ्रांस में 30 जून को पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें मरीन ले पेन की ‘नेशनल रैली’ ने बढ़त बनाई थी। ‘नेशनल रैली’ का नस्लवाद और यहूदी-विरोधी भावना से पुराना संबंध है और यह फ्रांस के मुस्लिम समुदाय की भी विरोधी मानी जाती है। ऐसे दूसरे राउंड के चुनाव के इन नतीजों को उसके लिए बड़े झटके की तरह देखा जा रहा है।

बिहार में फिर खेल: CTET Exam Center से दो महिलाएं समेत 12 मुन्ना भाई गिरफ्तार, 50 हजार में हुई थी डील- Twelve Munna Bhai arrested

किंग की जगह अब किंगमेकर बनेंगे मैक्रों 
नेशनल असेंबली में यहां वामपंथी और दक्षिणपंथी पार्टियों की सीटें बढ़ी हैं। हालांकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने की हालत में अगले प्रधानमंत्री को लेकर कोई दावेदार नहीं उभरा है। यहां वाम या दक्षिणपंथियों को सरकार बनाने के लिए मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों की पार्टी को साथ लाना होगा। हालांकि उसका कहना है कि वह नई सरकार पर कोई भी फैसला लेने से पहले नई नेशनल असेंबली के खुद को संगठित करने का इंतजार करेंगे. नेशनल असेंबली का सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H