France Knife Attack: फ्रांस के मुलहाउस (mulhouse) में शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron)ने इसे ‘इस्लामी आतंकवादी हमला’ (Islamic terrorist attack) करार दिया है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना फ्रांस में आतंकवाद से जुड़े हालिया हमलों से जुड़ी नई घटना है।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

प्रोसेक्यूटर निकोलस हेइट्ज़ ने एएफपी को बताया कि यह हमला 37 वर्षीय संदिग्ध ने किया था, जो टेरर प्रीवेंशन वॉचलिस्ट (एफएसपीआरटी) में शामिल है। हमला फ्रांस के मुलहाउस शहर में हुआ है, जो जर्मनी और स्विट्जरलैंड के निकट स्थित है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौलाना ने दो बच्चियों से 500 बार रेप किया, 10 साल तक बच्चियों से करता रहा दुष्कर्म, पढ़े दरिंदे की खौफनाक कहानी

फ्रांस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभियोजक इकाई (PNAT) ने इस हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। मुलहाउस की मेयर मिशेल लुत्ज़ ने इस घटना को डरावना करार दिया और बताया कि अब जांच के बाद ही इस घटना के आतंकवादी कृत्य होने की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

‘हमारा फायदा उठाता है भारत…’, USAID Funding पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- बैलेट सिस्टम पर क्यों नहीं लौटते- Donald Trump on USAID

‘द एसोसिएट प्रेस’ के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब मुलहाउस में कांगो के समर्थन में एक प्रदर्शन हो रहा था। फ्रांस के अभियोजक निकोलस हेइट्ज ने बताया कि हमलावर ने अल्लाहु-अकबर (Allah Hu Akbar) का नारा लगाते हुए चाकू से हमला किया। 37 वर्षीय संदिग्ध आतंकवादी निगरानी सूची (FSPRT) में था। FSPRT सूची 2015 में चार्ली हेब्दो और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हुए हमलों के बाद बनाई गई थी। इसका मकसद उन व्यक्तियों की निगरानी करना है जिनके कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका होती है।  

Sun Temple Fire: सूर्य मंदिर में लगी भीषण आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

हमलावर को मिला था फ्रांस से निष्कासन का आदेश

अल्जीरिया में जन्मे इस संदिग्ध को न्यायिक निगरानी में रखा गया था और उसे फ्रांस से निष्कासन का आदेश मिला हुआ था। घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत सुरक्षा घेरा बनाया और स्थिति को कंट्रोल में लिया। अभियोजक हेइट्ज ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी को गंभीर रूप से गर्दन की धमनी (कैरोटिड धमनी) में चोट लगी है, जबकि दूसरे को छाती में घाव आए हैं।

Marathi-Kannada Language Controversy: उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने पुणे में कर्नाटक की बसों पर पोती कालिख, एक दिन पहले बेलगावी में मराठी भाषी बस चालक की पिटाई की गई थी

इस्लामी आतंकवाद और फ्रांस की सुरक्षा चुनौतियां

बता दें कि फ्रांस में इस्लामी आतंकवादी हमले पिछले कुछ वर्षों में बढ़े हैं और यह घटना भी उसी चुनौती को उजागर करती है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस हमले को एक आतंकवादी कृत्य करार दिया और यह कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। 2015 में चार्ली हेब्दो हमलों के बाद से फ्रांस में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह हमला एक और चुनौती के रूप में सामने आया है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m