PM Modi and Macron meeting: दो दिनों के फ्रांस दौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के बीच बुधवार को द्विपक्षीय सहयोग और इंटरनेशनल पार्टनरशिप को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मिडिल ईस्ट (Middle East), यूरोप, आपसी राजनीतिक साझेदारी समेत कई मुद्दों दोनों नेताओं ने चर्चा की. वहीं फ्रांस (France) भारत (India) से पिनाका रॉकेट लॉन्चर (Pinaka multi barrel rocket launcher) खरीदेगा. PM मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के रॉकेट लॉन्चर खरीदने से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में रिश्ते मजबूत होगें. इसके अलावा दोनों देशों ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने समझौता किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने भारत-फ्रांस संबंधों में हुई प्रगति की सराहना की और इसे और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई. राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और विभिन्न वैश्विक मंचों में अपनी सहभागिता को और गहरा करने की बात कही.
रक्षा, परमाणु उर्जा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी ने अपनी व्यापक बातचीत के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया कि वैश्विक एआई क्षेत्र सार्वजनिक हित में लाभकारी सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण संबंधी परिणाम प्रदान करे. द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों के साथ-साथ प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों को शामिल किया गया.
इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और सुरक्षा परिषद के मामलों सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर निकटता से समन्वय करने पर सहमति व्यक्त की. राष्ट्रपति मैक्रों ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए फ्रांस के दृढ़ समर्थन को दोहराया. मैक्रों और पीएम मोदी नेने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और इस बात पर गौर किया कि यह पिछले 25 वर्षों में क्रमिक तरीके से एक बहुआयामी संबंध में विकसित हुई है.
पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस
पीएम मोदी और मैक्रों ने परमाणु ऊर्जा, रक्षा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी. इस दौरान दोनों नेताओं ने न्यायसंगत, शांतिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्नत बहुपक्षवाद की वकालत की. दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया, आतंकवाद, यूरोप समेत कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार साझा किये.
पीएम मोदी और मैक्रों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मारसेई शहर के ऐतिहासिक माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. स्मारक पर बैंड की धुनों ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा दिया. इसके बाद दोनों नेताओं ने इस ऐतिहासिक कब्रिस्तान परिसर का दौरा किया और स्मारक पट्टिकाओं पर गुलाब के फूल चढ़ाए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक