रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवकों के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में एक शातिर ठग ने 10 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी कर ली. टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पीड़ित युवक धमतरी जिले के रहने वालें हैं. मामला पिछले साल का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष राव वासिंग ने पीड़ित युवकों को मंत्रालय में अपनी उच्च अधिकारियों से जान-पहचान बताकर उन्हें झांसे में ले लिया. आरोपी ने विभिन्न विभागों में बिलासपुर में हॉस्टल अधीक्षक और चपरासी के पद पर नौकरी लगाने की बात कही.
पीड़ित युवक आरोपी के झांसे में आ गए और उन्हें किसी ने साढ़े तीन लाख तो किसी ने दो लाख इस तरह से आरोपी ने कुल 28 लाख रुपए की वसूली कर ली. पैसे देने के महीनों बाद भी जब युवकों की नौकरी नहीं तो वे लोग आरोपी के घर के चक्कर काटने लगे.
लेकिन आश्वासन के बाद भी जब युवकों को न पैसा मिला और न नौकरी तो पीड़ित युवकों ने धमतरी एसपी के पास मामले की शिकायत की लेकिन घटना स्थल रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का था. जिसके बाद मामले को रायपुर पुलिस को सौंप दिया गया.