शब्बीर अहमद,भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस ने दर्जनों आपराधिक प्रकरणों में फर्जी ऋृण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले 5 जमानतदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी फर्जी जमानत मामले में पहले भी गिरफ्तार हुए थे। जमानत पर छूटने के बाद आरोपियों ने फिर से यह गोरखधंधा शुरु किया था। पुलिस की छापेमारी में फर्जी ऋृण पुस्तिका (बहियां) बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी सलमान शाह, रंजीत नाम से फर्जी बही बनाकर कोर्ट में जमानत लेता था। इसी तरह आरोपी संदीप कुशवाह, रामकिशन नाम से फर्जी बही बनाकर, राजेन्द्र सिंह मीणा उर्फ गुड्डा भी फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेता था। आरोपी लोकेश यादव साठगांठ कर फर्जी जमानतदार जमानत के लिये कोर्ट में खड़े करवाता था। गणेश मकवाना खाली/बनी हुई बही 800-1000/- रुपये में उपलब्ध कराता था। पुलिस ने दावा किया है कि और भी फर्जी जमानतदार क्राइम ब्रांच के निशाने पर है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी का अपराध कायम किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान शाह पिता नजीर शाह उम्र 27 साल निवासी गेहूंखेडा कोलार रोड नई मस्जिद के पीछे कोलार भोपाल को पकड़ा गया था। जिसके पास से दो फर्जी बही (ऋण पुस्तिका) बरामद हुई थी जिसे आरोपी फर्जी जमानतदार बनकर जमानत करवाता था।आरोपी सलमान द्वारा फर्जी जमानतदारों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके अन्य साथी संदीप कुशवाहा निवासी मंडीदीप स्थाई पता गुना का नाम बताया था जो रामकिशन के नाम से फर्जी जमानत के लिये न्यायालय में खड़ा होता था और फर्जी जमानत लेता था।

फरार आरोपी संदीप कुशवाह अपने अन्य साथियों के साथ न्यायालय के गेट क्रं.-05 के बाहर खड़ा हुआ था जिसे उसके अन्य साथियों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच निरीक्षक उदयवीर सिंह भदौरिया, सुनील भदौरिया, घनश्याम दांगी, सुनील शर्मा, मुश्ताक अहमद, आर शिव प्रताप, आर सलमान खान, अनुराधा बघेल व संतोष तनवे की भूमिका रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus