हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने n95 मास्क के नाम पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कई व्यापारियों से ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी करने वाले कैफे संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि लॉक डाउन के समय योगेंद्र हर्बल संस्थान कंपनी का कर्मचारी बता कर n95 मास्क उपलब्ध कराने के नाम ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपियों ने व्यापारियों से लाखों रुपये अपने बैंक खातें में डलवा लिया। मामले में पुलिस ने सुनील सेन, मोहित दुबे, सुमित सालुंके और हिमांशु पटेल को गिरफ्तार किया है।
गिरोह का सरगना कैफे संचालक है और इतना शातिर है कि वह वॉयस कॉल सॉफ्टवेयर से युवती की आवाज में व्यापारियों से बात कर उन्हें अपने झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देता था। यही नहीं उसने व्यापारियों को झांसा देकर उनसे पैसे अपने कर्मचारियों के खातों में डलवाया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंदौर के अलावा पुणे, मुंबई जैसे शहरों के व्यापारियों को इसी तरह अपना शिकार बनाया था।