दिल्ली. अक्सर लुटेरी दुल्हनों की वारदातों के किस्से लोगों को सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मंडी जिले में लोगों क जुबान पर है.
यहां 22 तारीख को रिश्ता हुआ. 24 को शादी और 26 को दूल्हे के साथ शॉपिंग करने गई दुल्हन फुर्र हो गई. बॉलीवुड फिल्म ‘डॉली की डोली’ से मिलती-जुलती लुटेरी दुल्हन की यह कहानी मंडी के बलद्वाड़ा तहसील के समैला गांव में हुई. शिकायतकर्ता दूल्हा है जो खुद को ठग गिरोह का शिकार बता रहा है. पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बलद्वाड़ा तहसील के समैला गांव के पीड़ित सुरेश कुमार ने एसपी मंडी को शिकायत में बताया है कि उसे शादी के नाम पर ठगा गया है. उसने बताया कि उसकी शादी 22 वर्षीय लड़की से हुई जो बालीचौकी की रहने वाली बताई गई, लेकिन अब दुल्हन पचास हजार रुपये समेत फरार हो गई है.
सुरेश ने बताया कि उसकी पहली शादी टूट चुकी है. लंबे समय से वह अकेला रह रहा था. उसकी बहन उसके लिए लड़की की तलाश में थी. तभी उनका संपर्क एक व्यक्ति से हुआ, जिसने उन्हें शादियां करवाने वाली एक महिला का नंबर दिया. उनके परिवार ने महिला से बातचीत कर शादी की बात चलाई.
उसकी बहन ने जब शादी करवाने वाली महिला से संपर्क साधा तो उसने एडवांस में 50 हजार रुपये की मांग की. शादी से पहले दो किस्तों में उसने तीस और बीस हजार रुपये दे दिए. महिला ने लड़की के साथ आनन-फानन शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद घुमारवीं एसडीएम कार्यालय में महज दो दिन में शादी करवा दी गई. सुरेश की बहन ने पैसों के लेन-देन की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी.
एसपी मंडी गुरदेव चंद ने बताया कि इस मामले में तह तक जाने के आदेश दे दिए गए हैं. शादी कर वर पक्ष को ठगने वाला कोई गिरोह है तो उसका भंडाफोड़ किया जाएगा.