कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पैथोलॉजी लैब संचालक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां चार अलग-अलग लोगों ने संपर्क कर अस्पताल से जांच सैंपल उनकी लैब पर भेजने की बात बोलकर उनसे सौदा किया। सौदा अच्छा लगा तो उन्होंने हां कर दी और चारों लोगों ने उनसे एडवांस राशि 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर हड़प ली। जब उनके पास कोई जांच सैंपल नहीं भेजा गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए तो उन्होंने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घर में चैन की नींद सोते रहे लोग, इधर चोरों ने घुसकर लाखों के सामान पर कर दिया हाथ साफ

दरअसल ग्वालियर शहर के आदित्यपुरम 78बी में रहने वाले रामसिया सगर पैथोलॉजी लैब संचालक है। उनकी सिटी सेंटर स्थित जी.टी.बी.टावर विश्वविद्यालय रोड पर हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब बनी हुई है। जब वह अपने पैथोलॉजी लैब पर बैठे थे तब उनसे जितेंद्र सिंह परिहार, गोविंद कुशवाह ग्वालियर, राज सोनवाल निवासी मुरैना और दीपक गौतम निवासी दतिया ने अलग-अलग उनसे संपर्क किया।

चारों ने उनसे संपर्क कर झांसा दिया कि वहां अस्पताल से मरीजों के जांच के लिए ली गए जांच सैंपल उनकी लैब पर भेजे जाएंगे। जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा भी होगा। रामसिया को सौदा अच्छा लगा तो उन्होंने चारों से जांच सैंपल देने के लिए हां कर दिया। लेकिन चारों ने उनसे अलग-अलग एडवांस राशि के रूप में 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। लेकिन सौदे के मुताबिक उनके पास चारों ने कोई जांच सैंपल नहीं भेजा।

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चारों से संपर्क करने पर वह टहलाते रहे। जब उन्होंने अपना दिया गया पैसा वापस मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। तब उनको अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर चारों के खिलाफ शिकायत की। वही क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनकी शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m