नासीर बेलीम, उज्जैन। महाकाल की नगर उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकाल के 6 कर्मचारियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें सुरक्षा कंपनी के 5 और सत्कार कर्मचारी पर महाकाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इन लोगों पर होटल में रुके दर्शनार्थियों को भस्म आरती करवाने के नाम धोखाधड़ी की गई थी। बाहर से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पैसे लेकर भस्म आरती में प्रवेश दिया था। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी अनुमति पत्र भी जारी कर दिया था। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने 6 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें सुरक्षा कंपनी के 5 और एक सत्कार कर्मचारी है। सभी छह आरोपियों पर धोखाधड़ी के मामले में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: 3 किलो अफीम के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बाहर से आए कुछ श्रद्धालु महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटल विजय पैलेस में ठहरे हुए थे। महाकाल मंदिर में आसानी से दर्शन कराने और भस्म आरती में शामिल कराने के लिए केएसएस कंपनी सुरक्षा कर्मी सुरेश राठौर ने बातचीत की। केएसएस कंपनी महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करती है। सुरेश ने सबसे पहले सत्कार शाखा में तैनात कर्मचारी मंगल तिवारी को भरोसे में लिया और टिकट देने की बात कही।
इसके बाद सुरक्षा में खड़े सुरक्षा गार्ड संजय मालवीय, नीलम, जीलेश कश्यप व शुभम कटारिया को भी मैसेज पहुंचा दिया कि विजय पैलेस के श्रद्धालुओं से पैसा मिल गया है, उन्हें भस्म आरती में जाने दें। लेकिन सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को पकड़ लिया और मंदिर प्रबंध समिति को बताया। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सत्कार शाखा और सुरक्षागार्ड के नाम सामने आए। इन कर्मचारियों द्वारा मंदिर प्रबंध समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाने, धोखाधड़ी करने और मंदिर की छवि को धूमिल करने के मामले में कलेक्टर के आदेश पर महाकाल थाने में सभी छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक