कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर परीक्षा में धोखाधड़ी कर बैठने का मामला सामने आया है। डीएलएड एग्जाम के दौरान एक युवती दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ी गई है। युवती की फोटो और हस्ताक्षर में अंतर पाया गया। मुरार पुलिस ने सॉल्वर बनी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
मुरार पुलिस ने बिहार की रहने वाली एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। युवती का नाम पल्लवी प्रिया हैं और वो बिहार के मधेपुर कि रहने वाली बताई गई है। पल्लवी मंगलवार को मुरार के एक्सीलेंस हाई स्कूल क्रामंक एक में कविता कुमारी के स्थान पर डीएलएड (Diploma in Education) फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा में शामिल होने आई थी।
दरअसल, गंभीरता से कविता कुमारी बनकर परीक्षा दे रही पल्लवी प्रिया के दस्तावेज जब चेक किए गए तो फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर पाया। इसके बाद केंद्र अध्यक्ष शिवओम सक्सेना को जानकारी दी ग। केंद्र अध्यक्ष ने तुरंत मुरार पुलिस को फर्जी परीक्षार्थी के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर पल्लवी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि डीएलएड यानी डिप्लोमा इन लर्निंग एजुकेशन पाठ्यक्रम दो साल का होता है। यह प्रथम वर्ष पूरक परीक्षा थी। इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा किया गया था। अब पुलिस छात्रा के अलावा मूल परीक्षार्थी कविता कुमारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। फिलहाल यह पकड़ से बाहर है। मूल परीक्षार्थी और सॉल्वर के बीच में कुल कितने पैसों में परीक्षा का सौदा हुआ था। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक