शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पूर्ण बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों का एक नया कारनामा सामने आया है। वित्त विभाग ने सरकार की वित्तीय स्थिति का हिसाब-किताब देने में भी फर्जीवाड़ा किया गया है। अकाउंटेंट जनरल को आधी अधूरी जानकारी भेजी गई है। 

PCC चीफ के मीडिया सलाहकार की खुली चेतावनी: कहा- BJP में गए नेताओं को नहीं आने देंगे वापस, कांग्रेस 3 या 5 स्टार होटल नहीं, जहां ऐशो आराम…

निगम, मंडल, उपक्रम ने कितना लोन लिया है और ब्याज के तौर पर विभागों के खाते में कितनी रकम है, इसकी रिपोर्ट में जानकारी छिपाई गई है। बार-बार पत्र लिखने के बाद भी अधिकारियों ने अकाउंटेंट जनरल को  जानकारी  नहीं दी। अकाउंटेंट जनरल (AG) की फटकार के बाद फिर वित्त विभाग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को पत्र लिखा। बता दें कि अकाउंटेंट जनरल मध्य प्रदेश सरकार के कर्ज का हिसाब किताब तैयार कर रहा है। 

MP BREAKING: शील नागू होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी…

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आगामी जुलाई महीने में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होना है। इसके लिए प्रदेश सरकार पहले से तैयारियां करने में जुट गई है। इस बार सवा तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट लाने का प्लान है। इसे लेकर वित्त विभाग ने प्रारंभिक खाका भी तैयार कर लिया है। बजट में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिल सकती है। साथ ही कई सारी पुरानी और नई  योजनाओं के लिए फंड दिया जा सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H