लखनऊ. स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा मामले में अब कार्रवाई होगी. चतुर्थ श्रेणी भर्ती में गड़बड़ी की एक बार फिर फाइल खुलेगी. अंबेडकरनगर, बलिया, मिर्ज़ापुर और मेरठ चार जिलों में भर्ती में फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई होगी. CMO और CMS से नियुक्ति देने का अधिकार छीना जाएगा. महानिदेशालय से प्रमुख सचिव पार्थ सेन शर्मा को प्रस्ताव भेजा गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति के मामले की फाइल फिर से खोलने की तैयारी है. विभाग मामलों को जल्द निस्तारित कर दोषियों को सजा दिलाएगा. भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं, इसके लिए सीएमओ पर सीएमएस से नियुक्ति का अधिकार छीना जाएगा. अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियोक्ता भी निदेशक प्रशासन होंगे.
इसे भी पढ़ें – महिला जज के वकील करता था मैसेज, न्यायाधीश ने दर्ज कराया मुकदमा
इस संबंध में महानिदेशालय से विभाग के मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को शुक्रवार को प्रस्ताव भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा होता रहा है. जिस भी मामले की जांच हुई उसमें धांधली की पुष्टि हुई. अब तक बलिया, मेरठ, मिर्जापुर और अंबेडकरनगर में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.