Bihar News: दरभंगा जिले के नेहरू स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड की बहाली में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मौके से स्कॉलर फरार हो गया है. इसकी पहचान बायोमेट्रिक जांच के दौरान की गई है. बताया जाता है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का रहने वाले विद्यासागर कुमार की जगह विकास कुमार नाम के व्यक्ति ने फिजिकल टेस्ट और योग्यता की परीक्षा दी थी. 

फर्जी अभ्यर्थी हुआ गिरफ्तार

इसकी पुष्टि सदर डीएसपी अमित कुमार ने करते हुए कहा कि होमगार्ड बहाली के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. प्रथम दृष्टया ये जानकारी मिली है कि फिटनेस के आधार सौदा तय होने की बात सामने आई है. बताया जाता है विद्यासागर कुमार की जगह विकास कुमार ने दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंकते हुए सभी टेस्ट में वह पास कर चुका था. आगे जब बायोमेट्रिक जांच की गई, जिसमें उसका बायोमेट्रिक का मिलान नहीं होने के बाद यह बड़ा राज खुल गया है और मौके पर मौजूद पुलिस ने विद्यासागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 

मौके से स्कॉलर हुआ फरार 

वहीं, मौके से स्कॉलर फरार हो गया. बताया जाता है कि विद्यासागर कुमार एक लाख रुपये में डील की गई थी. पुलिस अब विद्यासागर कुमार की गिरफ्तारी के बाद विकास कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में लगी है. इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान की भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस दौरान एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से स्कॉलर फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की सारे हदें पार! शादी का झांसा देकर 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें