रेणु अग्रवाल,धार। IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा में दूसरे व्यक्ति को बैठाकर बैंक में नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। 6 जनवरी 2026 को बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय धार में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान पंकज मीणा के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी उपस्थित हुआ, जिसका बायोमेट्रिक और फोटो मैच नहीं हुआ।

READ MORE: घर में लगी भीषण आग से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: सब कुछ जलकर खाक, बेटी बोली-  मां की सालों की बचत राख, शराबी पति से बचाकर रखे थे पैसे 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम गुप्ता निवासी सिरसा (हरियाणा) बताया। उसने पंकज मीणा और राकेश मीणा के नाम से फोटो एडिटिंग कर परीक्षा देने की बात कबूली। पुलिस ने शुभम गुप्ता और राकेश मीणा को गिरफ्तार कर मोबाइल व दस्तावेज जब्त किए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हिरु सिंह रावत सहित नौगांव पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H