अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में महर्षि संस्थान की एक हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि संस्थान के नाम पर सिकमी और विक्रय को लेकर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। इससे पहले बरेली निवासी रंजीत पटेल ने संस्थान की जमीन खरीदने के मामले में 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की नामजद शिकायत एसपी अभिनय विश्वकर्मा से की थी। जिस मामले में पुलिस की जांच जारी है। 

पुलिस जांच में देरी होने के कारण ओबीसी महासभा ने भी कुछ दिनों पहले कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें नामजद शिकायत की गई थी और सुरेंद्र तिवारी का नाम भी आया था। 

महर्षि संस्थान की ओर से भी सुरेंद्र तिवारी ने कलेक्टर, एसडीएम और पुलिस थाने में मामले की लिखित शिकायत देकर संस्थान की छवि खराब करने के आरोप लगाए और डॉक्टर रंजीत पटेल को ही जमीन संबंधी मामलों का मास्टरमाइंड बताया। क्षेत्र में कई दबंग महर्षि संस्थान की जमीन में कब्जा किए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कब्जाधारी कब्जा अलग नहीं कर रहे हैं। 

मामले की जानकारी संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की दोनों पक्षों से शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

आपको बता दें कि राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों ओर संस्थानों की जमीन का जमकर बंदरबांट  करने के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीण और संगठन लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से नियमों को ताक में रखकर लगातार अवैध काम किए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H