मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ समय पहले बलिया में हुए फर्जीवाड़ा के बाद अब मैनपुरी में भी धांधली सामने आई है. यहां शादीशुदा जोड़े की ही फिर से ही शादी करा दी गई. 51 हजार रुपए के लिए दंपति फिर से दूल्हा-दुल्हन बन गए. जब इसका पता चला तो अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
पूरा मामला विकास खंड घिरोर के गांव नाहिली का है. यहां के रहने वाले विजय पाल ने पुत्री सेजल की शादी सीएम सामूहिक विवाह योजना में करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया था. आवेदन करने के बाद कागजी प्रक्रिया में काफी समय लग गया. इसके चलते उन्होंने 17 जनवरी 2023 को रीति-रिवाज से गांव में ही बेटी की शादी देशराज के साथ कर दी. 28 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर फिर से शादीशुदा जोड़े के फेरे डलवा दिए.
इसे भी पढ़ें – Kanchanjunga Express Accident: हादसे में 15 लोगाें की मौत, 60 गंभीर, चंद्रशेखर आजाद ने की रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि इसके लिए अधिकारियों ने उससे 5000 रुपए की रिश्वत भी ली. रुपए लेने के बाद ही अफसरों ने सेजल को पात्र दर्शाया और समारोह में दोबारा शादी करा दी. बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक जोड़े को 51 हजार रुपए दिए जाते हैं. इसमें 35 हजार रुपये सीधे बेटी के खाते में जमा होते हैं और 10 हजार रुपए का सामान दिया जाता है. 6 हजार रुपए आयोजन पर खर्च किए जाते हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक