लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ठगी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां दो महिलाओं ने एक बीमार एसआई की पत्नी को तंत्र-मंत्र के नाम पर झांसे में लेकर लाखों रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात ठग लिए। ठगी की शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, यह घटना बालोद थाना अंतर्गत झलमला गांव की है। यहां धनेश्वरी ठाकुर अपने बीमार पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। उनके पति बेमेतरा जिले में एसआई के पद पर पदस्थ हैं। कुछ दिन पहले दो महिलाएं तीखुर और शहद बेचने के बहाने उनके घर पहुंचीं। घर में दाखिल होने के बाद दोनों ने रेकी की। रेकी के दौरान दोनों महिलाओं को पता चला कि महिला का पति कई दिनों से बीमार है। इसके बाद उन्होंने पत्नी को समझाया कि उसके पति की बीमारी तांत्रिक विधि से ठीक हो सकती है। जिसके बाद महिला उनकी बातों में आ गई। दूसरे दिन दोनों महिलाएं एक तांत्रिक को साथ लेकर उसके घर पहुंची।
इस दौरान तांत्रिक ने बताया कि घर में जादू-टोने का साया है। इसे ठीक करने के लिए आपके घर में जितने भी सोने-चांदी के गहने और नगदी हैं, वह फलीत नहीं हो रहे हैं। सबको देवी में चढ़ाना पड़ेगा, फिर चढ़ाने के बाद वापस कर देंगे ऐसा कहकर उन्होंने परिवार को डरा दिया। उनकी बातों से घर के लोग इतना डर गए कि घर में रखे 1 लाख 67 हजार रुपये नगद, गले में पहने दो सोने के मंगलसूत्र और चांदी की पायल तीनों चीजें महिला ने दे दीं ताकि उसका पति ठीक हो सके।
लेकिन महीनों बीत जाने के बाद न पति ठीक हुआ, न तांत्रिक और दो महिलाएं पैसा लेकर वापस आईं। जिसके बाद बालोद थाने पहुंचकर महिला ने तीनों अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवाया।
ठगी के इस पूरे मामले में बालोद थाना प्रभारी सिसुपाल सिन्हा ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

