राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दिव्यांग शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। दिव्यांग शिक्षक भर्ती में 157 फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी हुए है। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के दम पर बने 157 दिव्यांग शिक्षक अब बर्खास्त होंगे और FIR भी दर्ज होगी। तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने डॉक्टरों द्वारा जारी किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट को नियम विरुद्ध बताया है। जांच दल ने जांच पूर्ण होने उपरांत जांच रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त भोपाल को भेजी है। साल 2022 में दिव्यांग शिक्षक भर्ती हुई थी। फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर कई लोग शिक्षक बने थे।

दिव्यांग शिक्षक भर्ती में डॉक्टरों ने किया फर्जीवाड़ा

आंखों के डॉक्टर ने पैर का, हड्डी के डॉक्टर ने कान का और ईएनटी के डॉक्टर ने आंखों की दिव्यांगत के फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए। दीपक कुमार पांडेय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा- दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। नौकरी से बर्खास्त होने के साथ FIR भी दर्ज होगी। कहा ग्वालियर, मुरैना की जांच पूर्ण होने के बाद दोषियों पर FIR दर्ज हुई और लोगों को नौकरी से भी निकाला गया है। मेडिकल बोर्ड की जगह जिला अस्पताल भिंड में पदस्थ एकल डॉक्टरों ने जारी किए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट। नियमानुसार मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र जारी करता है। संयुक्त संचालक ने कहा कि अब सभी दिव्यांग शिक्षकों को जहां वह जिस जिले में पदस्थ है वहां के मेडिकल बोर्ड से पुन: दिव्यांगता का परीक्षण व प्रमाण पत्र जारी कराना होगा।

सिविल सर्जन ने मामले में अनभिज्ञता जताई

मेडिकल बोर्ड द्वारा पुन: दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी व सत्यापित होने के उपरांत ही दिव्यांग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मान्य मानी जाएगी। अभी अपात्रों को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर एकल डॉक्टरों ने नौकरी के लिए पात्र बनाया है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। कलेक्टर, जांच कमेटी के सदस्यों सहित शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। जिला अस्पताल के वर्तमान सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा ने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा मामला क्या है मैं भी नहीं जानता। सिविल सर्जन द्वारा कहा गया कि मामला मेरे समय का नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई करूंगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m