कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आधी कीमत पर अमेरिकन डॉलर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग (Gang) सक्रिय है। (Fraud in the name of American Dollar) ग्वालियर के एक मेडिकल कारोबारी (Medical businessman) के साथ इस गैंग ने आधी कीमत पर अमेरिकन डॉलर उपलब्ध कराने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठग (cheated) की है।
गवालियर के कंपू इलाके में रहने वाले मेडिकल संचालक धीरज बंसल के पास कुछ दिन पहले एक युवक दवा लेने आया। उसने दवा के बदले में पेमेंट अमेरिकन डॉलर में किया। दवा कारोबारी ने युवक से अमेरिकन डॉलर की बजाय भारतीय रुपए में पेमेंट करने की बात कही। युवक उस वक्त रुपया देकर दवा ले गया। लेकिन दूसरे दिन उसने फिर मेडिकल संचालक धीरज बंसल से संपर्क साधा और बताया कि उसके पास 4 लाख रुपए कीमत के अमेरिकन डॉलर रखे हुए हैं, 2 लाख रुपए में वो अमेरिकन डॉलर उन्हें बेच देंगे। जालसाज की बात में आकर धीरज बंसल 2 लाख रुपए लेकर सेवा नगर इलाके में पहुंचे।
वहां दो युवकों ने धीरज अग्रवाल से 2 लाख की नकदी ली और थोड़ी देर में डॉलर लाकर कर देने की बात कही है। दोनों युवक रुपए लेकर चले गए, काफी देर तक नहीं लौटे तो कारोबारी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। आखिर में कारोबारी ने ग्वालियर किला गेट थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है। जानकारी संदीप मालवीय- CSP ने दी।
Read More: जयवर्धन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी: कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति में किया गया शामिल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक