इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में पैसा डबल कराने के नाम पर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तांत्रिक के नाम पर शहर और गांव में कई बहरुपिए घूम रहे हैं। जो लोगों रुपए डबल करने का झांसा देकर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। पंधाना पुलिस ने एक ऐसे ही रैकेट का पर्दाफाश किया है जो तांत्रिक बन भोले-भाले लोगों को ठग रहे थे। आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया से रुपए चौगुने करने के बहाने एक किसान से साढ़े 3 लाख रुपए ठगे हैं। कथित तांत्रिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बड़वानी के ईनायकी गुड़ा (थाना वरला) में रहने वाला शांतिलाल एक छोटा किसान है। वह तीन माह पहले सेंधवा के बाजार आया था। वहां उसकी मुलाकात सूरज बाबा के रैकेट के एक सदस्य से हुई। शांतिलाल को उसने कहा कि डुल्हार फाटा पर झोपड़ी में सूरज बाबा रहते हैं। वह रुपए डबल करके दे देते हैं। शांतिलाल उसकी बातों को परखने के लिए सूरज बाबा की झोपड़ी में जा पहुंचा।

अजीब तरह का शौक: बाल खाने की आदत से सांसत में फंसी महिला की जान, पेट से निकाला ढाई किलो बालों का गुच्छा

ऐसे बाबा के झांसे में आया किसान

वहां बाबा ने पूरा आभा मंडल तैयार कर रखा था। शांतिलाल को दिखाने के लिए ने अपने ही एक भक्त को ग्राहक बनाकर खड़ा किया। उससे पेटी में रुपए रखवाए। फिर पेटी पर। तांत्रिक क्रिया करने का दिखावा किया। पेटी में रखे रुपयों को निकलवाए तो वह दोगुने थे। जिसे देख वहां बैठे सदस्य के बाबा की जय-जयकार करने लगे। यह पूरा खेल देख शांतिलाल भी इनके झांसे में आ गया और वह इसे बाबा का चमत्कार समझने लगा और साढ़े 3 लाख बाबा को डबल करने के लिए दे दिया।

8 लोगों की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई: पहले पत्नी, फिर मां-बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा; 21 मई को हुई थी शादी

पेटी में नोटों की जगह मिले गोभी के फूल

किसान सूरज ने कहा कि पेटी को घर लेकर जाओ। पेटी नोटों से भर जाएगी। यदि, इसे बीच रास्ते में खोलोगे तो किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है। इसकी जवाबदारी हमारी नहीं होगी। घर पहुंचने मुझे करीब रात 12 बज गए। पेटी का वजन देख वह बहुत खुश था। लगा बाबा ने पेटी नोटों से भर दी। पेटी का ताला खोलकर देखा तो उसमें रुपए नहीं बल्कि गोभी का फूल, आलू, बैंगन और फूल पड़े थे। पुलिस से शिकायत की तो आरोपी सूरज बाबा, रुबाब गिरी और ज्ञाना गिरी सभी निवासी डुल्हार फाटा को गिरफ्तार किया और शांतिलाल के रुपए भी जब्त कर लिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H