न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। हज यात्रा के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र के टूर एन्ड ट्रैवल्स कंपनी वाले ने एक दंपत्ति से 12 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित दंपति की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दरअसल हज यात्रा पर जाने के अल्फलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर के प्रोपराइटर सैयद तनवीर उल्लाह निवासी जिला अकोला महाराष्ट्र से फोन पर संपर्क किया। हज यात्रा के लिए शकीर अहमद ने स्वयं और पत्नी कुरैशा बेगम के लिए 12 लाख रुपए दिए। 8 जून को हज यात्रा के लिए मुंबई से प्लेन से यात्रा का समय बताया। मुंबई पहुंचने पर 2 दिनों तक प्लेन रद्द होने की बात पर घुमाया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ के यात्री भी उन्हें मिले जिनके साथ भी ट्रैवल्स संचालक ने धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी से परेशान शकीर अहमद पत्नी के साथ अपने घर लौट आए और मामले की शिकायत थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने ट्रैवल्स संचालक सैय्यद तनवीर महाराष्ट्र अकोला निवासी के खिलाफ धारा 420, 406, 409 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी इसरार मंसूरी ने बताया कि मामला पंजीबद कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m