अजयारविंद नामदेव, शहडोल। ठगी करने वाले गिरोह अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि प्रशासन के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां ठग ने शहडोल कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के जरिए पैसों की डिमांड की। इस घटना के बाद कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अगर इस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आएं और अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से भी की है।

कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, कॉल-मैसेज कर की जा रही पैसों की डिमांड, जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया अलर्ट

दरअसल इस बार साइबर ठग से जुड़े आपराधिक लोगों ने जिला कलेक्टर तरुण भटनागर का एक फर्जी आईडी बनाकर सनसनी फैला दी है। इस बात की पुष्टि खुद जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।उन्होंने संदेश के माध्यम से अवगत कराया है कि फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। ऐसे  में लोग सावधान हो जाएं और उस व्हाट्सएप नंबर से आने मैसेज को अनदेखा करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से की है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m