सत्यपाल राजपूत, रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में रेडी टू ईट के संचालन में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां एक समूह द्वारा फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 12 साल से रेडी टू ईट का संचालन किया जा रहा है. मामले की शिकायत महिला एवं बाल विकास संचालनालय में की गई है.

शिकायत कर्ता भीम सिंह चंद्रा ने बताया कि जागृति महिला स्व सहायता समूह आमापाली जैजैपुर द्वारा पिछले 12 सालों से फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के सहायता से रेडी टू ईट का कार्य संचालित किया जा रहा है. इस संस्था का कोई पंजीयन ही नहीं है. जागृति समूह द्वारा जो पंजीयन 6294 का इस्तेमाल किया जा रहा है वो दरअसल इस संस्था का है ही नहीं। यह पंजीयन नंबर नारियाँ महिला स्व सहायता समूह आमापाली जैजैपुर के नाम से दर्ज है.

इसे भी पढे़ं : धर्मांतरण का 70% कारण राजनीतिक दलों की विफलता, 30% विदेशी ताकतों की भूमिका – स्वामी निश्चलानंद

शिकायतकर्ता ने संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में इसकी शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने जागृति महिला स्व सहायता समूह की मोंगरा बाई एवं शहोद्रा बाई पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS बोले- ऐसा नहीं होता कि इंस्पेक्टर साहब बैठें हैं तनकर और एसपी खड़े हैं… अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब …

नहीं दिया जवाब

फिलहाल इस मामले में जागृति समूह की अध्यक्ष मोगरा बाई से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.

इसे भी पढे़ं : कोरोना में मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिए श्रीमद् भागवत का होगा आयोजन