बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में गांव की बेटी योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
दरअसल, जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज में गांव की बेटी योजना के तहत फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिला प्रशासन की गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने पहले दिन की जांच में ही करीब 95 फर्जी खातों का पता लगाया है। जिनमें 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार रुपए का अवैध ट्रांसफर किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब एजी एमपी ग्वालियर की ओर से नर्मदापुरम संभाग आयुक्त, बैतूल कलेक्टर और जयवंती हक्सर कॉलेज की प्रिंसिपल को पत्र लिखा गया। पत्र मिलते ही कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फिर क्या था मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल ने योजना से जुड़े दस्तावेजों वाले दो कमरों को तत्काल सील करवा दिया।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला ट्रेजरी अधिकारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम को कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि सरकारी योजना की राशि को फर्जी खातों में ट्रांसफर किया गया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, इस फर्जीवाड़े का कुल आंकड़ा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है।
खुशी में चलाई गोली, अब पुलिस देगी ‘गम’: हर्ष फायरिंग का Video वायरल, तलाश में जुटे अधिकारी
वहीं कॉलेज की पूर्व प्राचार्य के आवेदन पर गंज थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अलग अलग कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पीएम एक्सीलेंस जयवंती हक्सर महाविद्यालय के एकाउंटेंट प्रकाश बंजारे, क्लर्क रिंकू पाटिल और प्राइवेट ऑपरेटर दीपेश डेहरिया पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक