शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आज सैकड़ों युवक-युवतियों ने ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत की है. बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि एम टेक विजन नामक कंपनी ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए वसूल लिए हैं. पुलिस ने सभी पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया है. ये पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, एम.टेक विजन कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के नाम से 700 रुपए लिए जाते थे, फिर हमारा इंटरव्यू लिया जाता था, जिसके बाद 2 से 3 हजार रुपए जमा करा लिया जाता था. रुपए जमा कराने के बाद लगातार नौकरी देने के नाम पर घुमाया गया और कुछ दिनों में दफ्तर में ही ताला लग गया है. हम आज राजेंद्र नगर थाना में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आये हुए है.
राजेंद्र नगर पुलिस का कहना है कि कुछ लोग थाना पहुंचकर राजेंद्र नगर स्थित एम.टेक विजन नामक कंपनी के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर पैसा वसूलने की शिकायत लेकर आए थे. सभी शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज किया गया है. एम.टेक विजन कंपनी में 4 लोग है, जो इस वक्त रायपुर में नहीं है. सभी को थाना बुलाया जा रहा है. जांच में जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.