बिलासपुर। सरकण्डा क्षेत्र में महिला से लॉटरी के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. ठगों ने पहले 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया. महिला से 9 लाख रु अपने अकाउंट में जमा करा लिए, फिर पैसे वापस करने के बदले न्यूड वीडियो भेजने कहा.

महिला ने पैसे वापस लेने वीडियो भेजा तो आरोपियों ने फिर 5 लाख रुपए मांगे. महिला ने पैसे नहीं दिए, तो ठगों ने न्यूड वीडियो उसके पति के नंबर पर भेज दिया. महिला की रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

सरकंडा क्षेत्र रहने वाली एक महिला के मोबाइल में बीते 23 अप्रैल को एक नंबर से कॉल आया, जिसमें उसके 25 लाख रुपए लॉटरी लगने की जानकारी दी गई, जिसे लेने प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्च के नाम पर उससे पैसे मांगे गए.

महिला ने अपने और पति के बैंक अकाउंट से करीब 9 लाख रुपए ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन महिला को लॉटरी की रकम नहीं मिली. उसे ठगी का अहसास हुआ, उसने पैसे देने से मना किया और अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने उसे अपना न्यूड वीडियो बनाकर भेजने कहा.

पैसे वापसी की उम्मीद में महिला ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर ठग को भेज दिया. अब आरोपी उसे रकम वापस करने की बजाय 5 लाख की मांग करने लगे. महिला ने रकम देने से मना किया, तो आरोपी ठगों ने उसका न्यूड वीडियो महिला के पति को भेज दिया. उससे रुपयों की मांग की गई, पैसे नहीं मिलने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. महिला के पति ने मामले की जानकारी पत्नी से ली, फिर सरकण्डा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.