रामकुमार यादव, अंबिकापुर। फर्जीवाड़ा कर लोगों को रकम दुगना करने का झांसा देक ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इलाके से आरोपियों ने 7 करोड़ 66 लाख रुपए की ठगी की थी. लोगों को चूना लगाने के बाद सभी फरार हो गए थे.

अम्बिकापुर के ए एन पांडे ने कोतवाली थाने में शिरकत दर्ज कराई थी कि विसवैली नामक एक कंपनी के द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लोगों को रकम दुगना व चौगुना करने का झांसा दे रहा है. इस शिकायत के बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए कंपनी के एजेंटों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी थी. वहीं पुलिस की एक टीम ने फरार आरोपी अभिषेक कुमार को उसके निवास औरंगाबाद बिहार से गिरफ्तार कर अम्बिकापुर लेकर आई.

पकड़े गए आरोपी ने 7 करोड़ 66 लाख की ठगी करने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट को सीज कर दो लाख रु जब्त कर लिया है, और आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस टीम को एसपी सरगुजा ने इनाम देने की घोषणा की है.