लखनऊ। क्षेत्रीय स्तर पर बीसी के नाम पर कई जगहों पर ठगी की वारदातें काफी देखी जा रही है. ऐसे में लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देशन में बीसी की ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. करोडों की ठगी करने वाली शातिर महिला सरिता पाण्डेय की भी गिरफ्तारी की गई है. महिला बीसी के नाम पर लोगों को धमकाकर पैसे की रंगदारी करती थी.
मड़ियांव पुलिस ने बताया की सरिता पाण्डेय बीसी के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर फरार चल रही थी. लोगों को बीसी का सदस्य बनाने के लिए लुभावने तरीकों से लोगों को फंसा लिया करती थी, और उनसे ठगी कर फरार हो जाती थी। ठगी के दूसरे शातिर वांछित ऋषि उर्फ नीतीश रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया.