National Horticulture Mission scheme : मनेंद्रगढ़. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में 20 लाख रुपए की अनियमितता और राशि हड़पने के मामले की जांच के बाद 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में भाजपा नेता, बैंककर्मी, सप्लायर समेत कई अफसर शामिल हैं, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि किसान आन्नदी पिता स्व. सोमार साय गोड़ निवासी ग्राम राउतसरई स्कूलपारा की भूमि पर सामुदायिक तालाब निर्माण की राशि में 20,00,000 रूपए वित्तीय अनियमितता और हितग्राही को प्राप्त राशि को धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला प्रकाश में आया था. इस बारे में किसान ने कलेक्टर कोरिया को लिखित शिकायत पत्र दिया था. किसान की शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को जांच के लिए निर्देशित किया था.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया के निर्देशन पर उक्त शिकायत की जांच के लिए टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई गई. जांच के बाद उप संचालक पंचायत जिला कोरिया ने प्रकरण से संबंधित जांच प्रतिवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा.
जांच प्रतिवेदन का अवलोकन करने और प्रकरण के संबंध में उप संचालक लोक अभियोजन से विधिक अभिमत प्राप्त करने के बाद प्रथम दृष्टया विनय त्रिपाठी सहायक संचालक उद्यानिकी कोरिया, अभय गुप्ता सहायक उद्यान विस्तार अधिकारी उद्यानिकी बैकुंठपुर कोरिया, मनहरण सिंह तकनीकी सहायक जिला पंचायत कोरिया, सत्यप्रकाश साहू तकनीकी सहायक जिला पंचायत कोरिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े, बैककर्मी एक्सिस बैक शांति राजवाड़े निवासी चरचा, संदीप कुमार गुप्ता निवासी फुलपुर थाना चरचा, विशाल कुमार त्रिपाठी निवासी नौगई थाना सोनहत एवं विनायक ट्रेडर्स एंड सप्लायर फर्म एवं उसके संचालक के विरूद्ध अपराध पाए जाने पर थाना अजाक जिला कोरिया में अपराध दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – NEWS 24 का ‘मंथन छत्तीसगढ़’ आज, एक मंच पर जुटेंगे CM बघेल समेत कई दिग्गज नेता, यहां देख सकेंगे लाइव…
CG BREAKING : मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक