दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से खरीदारी करने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की गौड़ सिटी सोसायटी निवासी व्यापारी विशाल त्यागी ने 15 हजार रुपये का मोबाइल अमेजन से ऑनलाइन खरीदा था.

आरोप है कि 27 अक्तूबर को डिलीवरी मैन एक पैक डिब्बा लेकर उनके पास पहुंचा. जिसे खोलकर देखने पर पता चला कि उसमें कपड़े धोने के दस रुपये की कीमत के दो साबुन रखे हैं. उन्होंने डिलीवरी मैन से पूछताछ की तो उसने कंज्यूमर केयर का नंबर देकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. इस पर विशाल ने डिलीवरी मैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने भी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कंपनी के तीन निदेशकों अमित अग्रवाल, प्रदीप कुमार, रवीश अग्रवाल व डिलीवरी मैन अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायत के आधार पर अमेजन कंपनी के तीन अधिकारी व डिलीवरी मैन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डिलीवरी मैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.