Bihar News: फर्जी क्रिप्टो करेंसी कंपनी बनाकर 1 करोड़ 16 लाख की साइबर ठगी करने वाले आरोपी नवीन कुमार झा को दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहूंटा गांव का रहने वाला है और पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहा था.
1.16 करोड़ कर दी निवेश
इस मामले में दरभंगा के साइबर थाना में विवेकानंद झा महाराज की शिकायत पर वर्ष 2023 में कांड संख्या 98/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ठगों ने उन्हें लालच देकर निवेश के नाम पर ठगा. उन्होंने दावा किया था कि निवेश की गई रकम 24 घंटे में दोगुनी और 7 महीनों में 4 गुनी कर दी जाएगी. इसी झांसे में आकर उन्होंने 1.16 करोड़ की राशि निवेश कर दी.
2 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों जिन्में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी अजय कुमार राय और मधुबनी के नवीन कुमार झा को नामजद किया था. दोनों पर IPC की धारा 420, 379, 467, 471, 504, 34 तथा आईटी एक्ट की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पहले आरोपी अजय कुमार राय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब नवीन कुमार झा की गिरफ्तारी पटना से की गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 25 मई को बिक्रमगंज में आएंगे RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें