हेमंत शर्मा, इंदौर। एप्पल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ महाराष्ट्र की कंपनी द्वारा लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने फर्जी तरीके से शिक्षण संस्थानों के नाम पर कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट खरीदे थे और भुगतान नहीं किया। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

उन शिक्षण संस्थानों ने प्रोडक्ट खरीदे ही नहीं

दरअसल इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित तुलसी चेंबर में एजिस इन्फो प्राइवेट लिमिटेड के रितेश खंडेलवाल एप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वे कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट का सप्लाई करते हैं। इनके द्वारा महाराष्ट्र की फर्म डब्ल्यूएम इनोवेटिव टेक्नोकान एल. एल.पी. में फर्जी तरीके से महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थानों में एप्पल के टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर सप्लाई करने के नाम पर बड़ा ऑर्डर दिया था। रितेश खंडेलवाल ने इंदौर से इस फर्म को लगभग दो करोड़ से ज्यादा का माल सप्लाई की। बार-बार कंपनी को बोलने के बाद जब पैसा नहीं आया तो उन्होंने महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थानों में उनके द्वारा बेचे गए एप्पल प्रोडक्ट का पता लगाया। उन शिक्षण संस्थानों में कभी एप्पल के प्रोडक्ट खरीदे ही नहीं गए थे। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की।

8 आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस ने इस मामले में 1.महमद लुकमान 02. नुसरत शोएब महमद मखदूम देसाई 03. वसीम मोहम्मद इशाक शेख 04. प्रथमेश प्रकाश देशमुख 05. श्रीधरन गोपाल आयंगर 06. सादिक गुलाम करवंडकीकर 07.रिजवान दस्तगिर करवंडीकर 08. शोएब महमद मखदूम देसाई, इन आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल शिक्षण संस्थानों को कंपनियां पढ़ाई के लिए टेबलेट लैपटॉप और कंप्यूटर डिस्काउंट पर सप्लाई करती है जिसका इस तरह की अपराधी फर्जी फॉर्म डालकर बाजार में ज्यादा दामों पर भेज दिया करते हैं। अब इस पूरे मामले में पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H