जांजगीर। जांजगीर-चांपा पुलिस ने शेयर बाजार के साथ रियल स्टेट में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई है. हर महीने 15% ब्याज देने का लालच देकर ठगी करने के आरोपी के कब्जे से करीबन 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, अन्य अर्जित संपत्तियों, भूमि एवं मकान संबंधी जानकारी की विवेचना जारी है.
यह भी पढ़ें : CG के SI की राजस्थान में मौत : सड़क हादसे में ‘रोटी’ की वजह से गंवाई जान, पुलिस महकमे में शोक की लहर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कामता थाना शिवरीनारायण निवासी महेन्द्र कुमार कश्यप ने अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जवाहर नगर, अकलतरा निवासी प्रमोद कुमार वैष्णव पिता स्व. मोचन दास वैष्णव जून 2024 में उनसे मिला और स्वयं को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का कारोबारी बताते हुए हर माह 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया. आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए अपने नाम से इकरारनामा एवं 10,00,000 रुपए का चेक प्रार्थी के नाम दिया.
आरोपी की बातों में आकर प्रार्थी ने अपनी बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10,00,000 लाख रुपए नगद दे दिए. लेकिन कुछ समय पश्चात आरोपी का मोबाइल फोन बंद आने लगा और वह घर से भी फरार पाया गया. पूछताछ में यह बात सामने आई आरोपी ने इसी प्रकार से कौशल प्रसाद कश्यप से 10,00,000 रुपए, चोरभट्टी निवासी हीरा लाल कश्यप से 5,00,000 रुपए से ठगे हैंं. सभी के साथ आरोपी ने इकरारनामा कर चेक दिया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. गवाहों के कथन लेखबद्ध कर, चेक एवं इकरारनामे जप्त के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिलों में लगभग 30 करोड़ रुपए की ठगी करना स्वीकार किया.
आरोपी के कब्जे से दो कार कीमत लगभग 12.50 लाख रुपए, पुत्र के नाम पर एक मोटर साइकिल सहित कुल 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की. प्रकरण में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस कार्रवाई में अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


