कुंदन कुमार, पटना. साइबर ठगों ने बिजली मीटर को अपडेट करने के बहाने पांच लोगों के खाते से 5 लाख से ज्यादा राशि की ठगी कर ली है. इसको लेकर साइबर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. रूपसपुर की रहने वाली सुमन कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले इन अपराधी पर मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि, सबसे पहले उन्हें कॉल कर ये कहा गया की 10 रुपए का रिचार्ज करो और अपना मीटर अपडेट करवा लो. उसके बाद एक एप दिया गया, जब उस एप को उन्होंने इंस्टॉल किया तो उनके खाते से 1 लाख से ज्यादा रुपया ट्रांसफर कर लिया गया.

बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर ठगी

कुए ऐसा ही फुलवारी शरीफ की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ भी हुआ. साइबर ठगों ने उनका ₹30000 ठगी कर लिया है. उसके बाद बेऊर के प्रकाश कुमार गुप्ता ने भी साइबर थाने में एक शिकायत की है और कहा है कि, बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से उनका 30 हजार की राशि निकासी कर ली है.

अब तक 5 लोगों के साथ ठगी

कुल मिलाकर देखें तो लगातार राजधानी में साइबर ठगों के द्वारा लोगों के खाते से राशि निकाल दिया जा रहा है और लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने में मामले तो दर्ज हो रहे हैं. लेकिन अभी तक एक भी साइबर ठग को पटना पुलिस नहीं पकड़ पाई है. वैसे साइबर अपराधियों के खिलाफ जो शिकायत मिली है, इसको लेकर जांच की बात साइबर थाने के अधिकारी फिलहाल करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल बिजली मीटर को अपडेट करने के बहाने राजधानी पटना में पांच लोगों से लगभग 5 लाख 5 लाख ज्यादा की राशि की ठगी हुई है.

ये भी पढ़ें- नेता जी के चक्कर में फंस गए दरोगा बाबू! पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?