कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्त से 9 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के अकाउंट से 2 लाख रुपए होल्ड करा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अब देर मत कीजिए जल्दी फसल का बीमा करवाइए’, केंद्र सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात; प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किया ये बदलाव
दरअसल, आरोपियों ने 15 दिन पहले बिलहरी निवासी रविंद्र सिंह के दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेज कर 9 लाख रुपए की डिमांड की। जिसके बाद रविन्द्र ने उसे अपना दोस्त समझकर पैसे दे दिए। जैसा ही उसे ठगी का अंदाजा हुआ, उसने साइबर सेल में इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस: कोच और एमपी जुजित्सु संघ का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, निजी जिंदगी में देते थे दखल
साइबर सेल टीआई भावना तिवारी ने बताया कि 2 आरोपियों को राजस्थान बॉर्डर के पास मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। ठगी की रकम ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अकाउंट में गई थी। आरोपियों के अकाउंट में मिले 2 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं। पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं और अलग अलग तरीके से लोगों से ठगी करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

