पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एक व्यक्ति के Paytm से हजारों रुपए की ठगी हो गई। व्यक्ति के मुताबिक उसे कोई OTP आदि नहीं मिला और उसके खाते से करीब 76 हजार रुपए उड़ गए।
मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से है जहां एक दुकानदार से 76 हजार रूपए की ठगी हुई है. पेटीएम एप का इसतेमाल करने वाले सनी खेडा के पेटीएम खाते से रूपए उड़ा दिए गए है.
पीड़ित सनी खेड़ा ने बताया कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल अपने पेटीएम वॉलेट में रखी हुई पेमेंट से भरना था. लेकिन जब वो बिल पे करने लगा तो उसने देखा कि उसके पेटीएम खाते से सारी पेमेंट खत्म हो चुकी है.
सनी ने बताया कि उसको किसी तरह का भी कोई भी ओटीपी नहीं आया और ना ही कोई फ्रॉड कॉल आई. उसके फोन के मैसेज किसी और नंबर पर जा रहे थे. जिसके बाद यह सारी घटना उसके सामने आई.
सनी ने बताया कि उसने पुलिस के साइबर सेल में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. सनी का कहना है कि वह लोगों को इस तरह के फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचने के हमेशा ही आगाह करता रहता है, लेकिन इस तरह की ठगी उसके साथ हो जाएगी उसने कभी नहीं सोचा था.
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी