रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ के खाते से ठगों ने ढाई लाख रूपए पार कर दिया है. नकली डॉक्यूमेंट बनाकर ठगों ने खाते से पैसे निकाले हैं, जिसका बकायदा फोन पर आरटीजीएस मैसेज भी आया है. इस संबंध में कल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि उनकी फर्म ललित इंटरप्राइजेज का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रामसागर पारा ब्रांच में है. उनको सुबह मोबाइल में मैसेज आया की आप के खाते से 2 लाख 53 हजार का आरटीजीएस किया गया है, जो कि झारखंड के रांची यूनियन बैंक से किया गया. मैसेज देख कर वो दंग रह गए.

उन्होंने तत्काल यूनियन बैंक रायपुर ब्रांच में बात की और बताया की हमने कोई भी आरटीजीएस ट्रांसक्शन नहीं किया है. ये किसी ने जाली दस्तखत कर क्लोनिंग की है, लेकिन बैंक वालों ने रांची यूनियन बैंक मैनेजर से बात की और खाते का पता लगाया, तो पता चला कि रांची ब्रांच से पैसा तमिलनाडु के कोयम्बटूर ट्रांसफर किया गया था. जिसको बैंक वालों ने रुकवाया ऐसा प्रतीत होता है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें रांची यूनियन बैंक की लापरवाही है, क्योंकि अगर जो चेक नंबर उपयोग किया गया वो 2013 में इशू हुआ था उसको देखें बगैर आरटीजीएस पास कर देना समझ के परे है.