रायपुर– जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने जमीन दलाल सुनंद विश्वास को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दूसरे की जमीन को स्वयं का बताकर फर्जीवाड़ा किया था. नामांतरण नहीं करने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. इस मामले में एक अन्य आरोपी करूण भट्टाचार्य उर्फ बापी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि न्यू शांति नगर निवासी बाबी लुकस ने 5 दिसंबर 2015 को लिखित शिकायत किया कि सुनंद विश्वास ने संपर्क कर अपने आप को तर्रा भिलाई निवासी बताया. और 2.94 एकड़ जमीन बेचने की बाद कही. उसके बातों में आकर पाटन तहसील के ग्राम तर्रा जमीन देखने चले गया. जमीन पसंद आने पर 45 रुपए प्रति वर्ग फीट के दर से सौदा तय हुआ. कुछ दिनों बाद 8 लाख नकद और चेक से 7 लाख रुपए दिया. इस तरह उसे कुल 35 लाख रुपए जमीन के एवज में दिया गया. इसके बाद सुनंद ने इकरानामा किया. और तीन महीने में भूमि विकसित कर रजिस्ट्री करने की बात तय हुई. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी टाल मटोल करता रहा.
इससे प्रार्थी को शक हुआ और ग्राम तर्रा जाकर और पटवारी से मिलकर पता किया, तब पता चला कि ग्राम तर्रा की उक्त भूमि सुनंद विश्वास के नाम से नहीं है और न ही इस भूमि के मालिक जयराम से सौदा किया गया. आरोपी सुनंद ने जमीन का सौदा करके धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी लुकस से 35 लाख रुपए की रकम प्राप्त कर ली. इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में होने के बाद विवेचना में लिया गया.
आरोपी ने हाईकोर्ट बिलासपुर में जमानत याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. तभी उसके दिल्ली में छिपने की सूचना मिलने पर विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया, जिस पर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.