चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. जल संसाधन विभाग के एक बाबू को तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बाबू के खिलाफ रवि चंद्रिकापुरे ने लाखों की ठगी करने की शिकायत दुर्ग एसपी से की थी. रवि चंद्रिकापुरे ने बताया कि संतान प्राप्ति के लिए पूजा पाठ कराई थी, लेकिन संतान प्राप्त नहीं हुआ. तब ठगे जाने की जानकारी हुई.
शिकायत के बाद मोहन नगर थाना पुलिस ने जांच की. जिसमें आरोपी द्वारा 4 लाख 15 हजार रुपए वसूले जाने की शिकायत सही पाई गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी क्लर्क राहुल बोरकर उर्फ इत्तू बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
राहुल बोरकर उर्फ इत्तू बाबा ग्राम अरसनारा में आश्रम संचालित करता है. आरोपी तंत्र-मंत्र, झाड़फूंक के माध्यम से लोगों की परेशानी दूर करने का दावा करता था. इसी के झांसे में आकर पीड़ित रवि चंद्रिकापुरे ने 10 से अधिक बार किस्तों में करीब 4 लाख 15 हजार ढोंगी बाबा को दिए.
2 सालों में इतने पैसे खर्च करने के बाद भी प्रार्थी को कोई लाभ नहीं हुआ. तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ. पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि ढोंगी बाबा ने कई लोगों को अपने झांसे में लेकर पैसे वसूले हैं और कई परिवारों को तबाह किया है.