कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में एक किसान के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान आजाद खान का आरोप है कि उसने 2 लाख रुपय उधार लिए थे और इसके बदले में अपनी जमीन को गिरवी रखा था। लेकिन धोखाधड़ी से उसकी जमीन का विक्रयनामा करा लिया गया। जब उसके पास जमीन से संबंधित नोटिस आया, तब उसे इस बात का पता चला और उसने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।

बड़ा हादसाः दीवार ढहने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत, तीन बच्चे बाल बाल बचे

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम सुसेरा कोठी निवासी किसान आजाद खान अपने बेटे अप्पी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें 2 लाख रुपय की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने आकाश राजपूत, जो कि हाथीखाना मुरार का निवासी है, से पैसे उधार लिए थे। इसके बदले में उन्होंने अपनी जमीन को गिरवी रखा था। आजाद खान का कहना है कि जिस जमीन को उन्होंने गिरवी रखा था, उसकी कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपय है।

बड़ा हादसा टलाः सांदीपनि आश्रम के बाहर पेड़ गिरने से दो कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे श्रद्धालु

किसान के बेटे अप्पी खान ने बताया कि वह और उनके पिता, दोनों अनपढ़ हैं। आकाश ने इस बात का फायदा उठाते हुए, गिरवीनामे के स्थान पर जमीन का विक्रयनामा तैयार करवाया और उनका अंगूठा लगवा लिया। जब उनके घर जमीन से संबंधित नोटिस पहुंचा, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। जब पीड़ित पिता-पुत्र ने आकाश से इस बारे में बात की, तो उसने उनकी जमीन को खरीदने की बात कही। इसके बाद, वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारी से शिकायत की।

Crime News: बुजुर्ग महिला से नकाबपोश युवकों ने की लूट, सोने के जेवरात लेकर फरार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत के बाद, पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आजाद खान और आकाश राजपूत, दोनों से दस्तावेज मांगे हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिससे इस धोखाधड़ी का सच सामने आएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m