भिलाई। ईडी का बड़ा अधिकारी बताकर चावल व्यापारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में दुर्ग पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब जाकर सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पारख कॉम्प्लेक्स में चावल व्यापारी विनित गुप्ता के दफ्तर में कार सवार पांच युवक पहुंचे. युवकों ने अपना परिचय ईडी अधिकारी के तौर पर देते हुए गुप्ता से कहा कि तुम्हारे पास नंबर दो की बहुत रकम है.

युवकों ने तलाशी लेने की बात कहते हुए ऑफिस में रखे दो करोड़ रुपए से भरे बैग के साथ गुप्ता को अपनी गाड़ी में बैठाकर राजनांदगांव की ओर निकल गए. रास्ते में सोमनी के पास युवकों ने विनित गुप्ता को गाड़ी से उतारकर महाराष्ट्र की ओर भाग गए. घटना की जानकारी मिलने पर दुर्ग की क्राइम टीम रवाना हुई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र की तरफ गए हैं. टीम उनके पीछे लगाई गई है. इधर तीन संदेहियों को उठाकर 24 घंटे तक पूछताछ की. स्थानीय संदेहियों को छोड़ दिया गया. एक संदेही से पूछताछ की जा रही है.

देखिए सीसीटीवी फुटेज –