ललित ठाकुर, राजनांदगांव। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर स्थित दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थी से 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया था और 6 लाख रुपये बयाना राशि ले ली थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत की कि वह मकान बनाने के लिए जमीन तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी सईद खान निवासी सहदेव नगर, राजनांदगांव से हुई। आरोपी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए लखोली क्षेत्र में 5000 वर्गफुट का प्लाट अपना बताकर 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया और 3 लाख रुपये बयाना ले लिए।
बाद में आरोपी ने एक और जगह रामनगर स्थित 5000 वर्गफुट जमीन को भी अपना स्वामित्व बताकर उसी कीमत पर सौदा किया और फिर से 3 लाख रुपये बयाना ले लिया। कुछ समय बाद प्रार्थी को पता चला कि दोनों ही जमीनें दूसरों की थी और आरोपी ने झूठ बोलकर कुल 6 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के आधार पर बसंतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।
बसंतपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी और सईद खान पिता रशीद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

