चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. इसी कड़ी में टॉवल बनाने की कंपनी संचालक ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि कंपनी में ही काम करने वाले अकाउंटेंट ने ही कंपनी के अकाउंट में हेराफेरी कर धोखाधड़ी की वारदात की जा रही थी. पुलिस पूरे मामले में आरोपी अकाउंटेंट की तलाश में जुटी हुई है.
MP के दो लोगों की हरियाणा में मौत, ट्रक के पीछे जा घूसी कार, 3 गंभीर घायल
दरअसलस, पूरा मामला राऊ थाना क्षेत्र का है. जहां टॉवल बनाने की कंपनी संचालक अंकित ने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका आरोप है कि उनकी कंपनी के अकाउंट में लाखों रुपए की हेराफेरी हो रही है. पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की तो पता चला कि कंपनी का अकाउंट संभालने वाले आशीष नाम का अकाउंटेंट ही वारदात को अंजाम दिया.
पूरे मामले में अकाउंट के बही खाता खंगाले गए, जिसमें कई खातों में हेराफेरी की गई है. कई अकाउंट का तो रुपया ही जमा नहीं दिखाया गया. इसके बाद पुलिस ने अब आशीष की तलाश में जुटी हुई है, ताकि कितने लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. इसका पता लगाया जा सके, लेकिन प्रारंभिक तौर पर 1 लाख 50 हजार की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश में जुटी हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक