शब्बीर अहमद/हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर। राजस्व अफसरों की नकली सील बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले जालसाज आमिर गिरफ्तार ( Fraudster Amir arrested) हो गया है। राजधानी भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने जालसाज आमिर को गिरफ्तार किया है। वहीं इंदौर पुलिस ( Indore Police) ने इंदौरे के पांच सितारा होटल ‘द पार्क’ ( Five Star Hotel The Park) में डकैती करने की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड जब्त किया है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला की चाकू से गोदकर हत्या, फ्लैट में मिली लाश, पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची
फर्जी सील बनाकर ठगी करने वाला जालसाज आमिर गिरफ्तार हो गया है। एमपी नगर पुलिस ने करोड़ों रुपए के लोन लेने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 125 सील जब्त की गई है। जब्त की गई 6 सील सीहोर में पदस्थ राजस्व अधिकारियों की है। इन्हीं सीलों की मदद से आरोपी आमिर ने आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस भोपाल में रहने वाले एक परिवार की 483 एकड़ भूमि के जाली दस्तावेज तैयार कर बैंक से लोन लिया था। साथ ही भूमि का एक हिस्सा बेचने की भी तैयारी कर ली थी, जिसकी डील करोड़ों में हुई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ेः UP Assembly Election 2022: सीएम शिवराज का यूपी दौरा, दूसरे दिन 3 विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित
इधर इंदौर की पांच सितारा होटल द पार्क में डकैती करने की योजना बनाते पांच आरोपियों को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड चाकू हथौड़ी चोरी की एक बाइक जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में लूट, वाहन चोरी, चाकूबाजी और अवैध हथियार रखने समेत अवैध शराब बेचने के कई मामले इंदौर के अलग-अलग थानों में है दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक