नरेश शर्मा. रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज एक महिला को अंधविश्वास के चलते लाखों रुपए का नुकसान हो गया. शातिर ठगों ने खुद को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी बताकर महिला के सारे गहने और पर्स लेकर छू-मंतर हो गए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के एमजी रोड की निवासी महिला संजना अग्रवाल सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे सुभाष चौक से घर लौट रही थी. इस दौरान एक अजनबी शख्स ने उसे रेखा अग्रवाल, जो कि दांत की डॉक्टर हैं, कहकर उनका पता पूछा और बातचीत में उलझाते हुए खुद को पंडित बताकर पहले दस रुपये की मांग की. इसी दौरान दूसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा.

महिला ने बताया कि जब उसने उस अजनबी को दस रुपये देने की कोशिश की, तो वह उससे नारियल की मांग करने लगा. फिर दोनों ने मिलकर उसे परेशान किया और कथित पंडित ने यह कहते हुए डराया कि “आपके बेटा बाहर पढ़ने गया है, अगर आप हाथ से पानी छोड़ देंगे तो आपके बेटे को कुछ हो सकता है.” पंडित ने महिला को हनुमान जी का नाम लेकर सौ कदम चलने की सलाह दी और यह चेतावनी दी कि अगर वह पीछे मुड़कर देखेगी तो उसके बच्चे को कुछ हो सकता है.

महिला ने बताया कि कोविड के दौरान उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं साधुओं के वेश में ठगों ने उन्हें बेटे पर जब जान का खतरा बताया, तो वह और डर गई. महिला को लगा कि उनके बेटे को कुछ हो सकता है. इसलिए उसने ठगों के कहने पर अपने सोने के दो कंगन, एक चेन और तीन अंगूठियां पर्स में डालकर उनके हाथ में दे दिए और उनके बताए उपाय करने को तैयार हो गई. इस बीच, दूसरे शख्स ने महिला का पर्स पकड़ते हुए कहा कि वह पीछे न देखे. जब महिला ने बाद में मुड़कर देखा, तो दोनों आरोपी फरार हो चुके थे. ठगे गए गहनों की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है.

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है.