चंकी बाजपेयी, इंदौर। साइबर अपराधियों की नई तरकीब अब मैट्रिमोनियल साइट्स तक पहुंच गई है। शादी डॉट कॉम जैसी लोकप्रिय वैवाहिक वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठग परिवार बसाने के नाम पर महिलाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं और लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो जा रहे हैं। एक ताजा मामला इंदौर से सामने आया है जहां एक महिला को प्रेम के झांसे में फंसाकर 1 लाख 61 हजार रुपये से अधिक की ठगी की गई।
READ MORE: 19 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला शव; मायके वालों ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस के अनुसार, एमजी रोड थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने कुछ समय पहले शादी डॉट कॉम पर संदीप वशिष्ठ नाम के व्यक्ति का प्रोफाइल देखा। प्रोफाइल पर आकर्षक फोटो देखकर पीड़िता ने संपर्क किया। आरोपी ने बेहद मीठी-मीठी बातें करके पीड़िता का विश्वास जीता, प्रेम जाल में फंसाया और यहां तक कि शादी का वादा कर लिया। सुनहरे सपने दिखाते हुए आरोपी ने पीड़िता से अपने नंबर पर 53 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाए, जिनसे कुल 1 लाख 61 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करवा ली। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और सभी ऑनलाइन संपर्क काट लिए।
READ MORE: हमीदिया अस्पताल में अमानवीयता: 14 महीने की मृत बच्ची का शव ले जाने एम्बुलेंस संचालक ने की 10 हजार की मांग, 2 घंटे भटकता रहा मजदूर परिवार
पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रांजैक्शन के सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां जीवनसाथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल देखने वाली एक अन्य पीड़िता के साथ लाखों रुपये की ठगी हुई थी। साइबर अपराधी फर्जी नाम, नंबर और फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


