हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक सनकी पति ने मामूली विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले से पत्नी के गले पर गहरी चोट आई है. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज जारी है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामला पंडरी थाना इलाके के दलदल सिवनी का है.
पंडरी पुलिस के मुताबिक, पीड़िता रानी रजक की जांजगीर निवासी नरेश रजक से शादी हुई है. इन दोनों की एक साल की बच्ची है. रानी रजक पिछले 8 माह से दलदल सिवनी में एक किराये के मकान में पति से अलग रह रही थी. एक माह पहले 4 वर्षीय बच्ची को उसका पति नरेश उसके पास से लेकर चला गया था. सोमवार को दोपहर 2 बजे के आस-पास आरोपी ने अपने पत्नी रानी रजक को अपने साथ रहने को कहा, लेकिन जब उसकी पत्नी रानी ने उसके साथ रहने से मना किया तो आवेश में आकर उसने पेचकस से उस पर वार कर दिया. हमले से पीड़िता को गंभीर चोट आई है. आरोपी नरेश रजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.